PSI Banne Ke liye kya karna padta hai: PSI बनने के लिए क्या करना पड़ता है

आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो पीएसआई बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस पद के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएसआई यानी कि पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे जैसे कि पीएसआई कौन होता है, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, फिजिकल टेस्ट में क्या होता है और इसके लिए भर्ती प्रक्रिया क्या होती है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

पीएसआई कौन होता है?

पीएसआई यानी कि पुलिस सब इंस्पेक्टर जिन्हें दरोगा के नाम से जानते हैं उन्हें ही पीएसई कहते हैं और पीएसआई बनना कांस्टेबल बनने जितना आसान नहीं होता इसमें बहुत ज्यादा कॉम्पटीशन है लेकिन भर्ती में आधे से ज्यादा तो हाइट चेस्ट में ही बाहर कर दिए जाते हैं इसलिए आपको भर्ती से पहले सभी चीजों के बारे में पता कर लेना है.

PSI Banne Ke liye kya karna padta hai
PSI Banne Ke liye kya karna padta hai

पीएसआई बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

कैंडिडेट कॉन्स्टेबल तो ट्वेल्थ बेस पर बन सकते हैं लेकिन पीएसआई बनने के लिए एक ग्रेजुएशन पास करनी होगी अब ग्रेजुएशन किस विषय ही करनी है कौन सा कोर्स करता है ये मैटर नहीं करता बस ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है जो अभी 11वीं या 12वीं में है उन्हें पहले अपनी 12वीं पास कर लेनी है जिसके बाद किसी भी आसान विषय से आप ग्रेजुएशन पास कर लेना है और अब बस ग्रेजुएशन पास करने के बाद आप पीएसआई बनने लायक हो जाते हैं.

पीएसआई बनने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

पीएसआई बनने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 साल से 28 साल के बीच में होनी चाहिए और ग्रेजुएशन पास करने वाले ज्यादातर सभी कैंडिडेट की उम्र 21 से 28 साल के बीच में ही होती है इसमें भी ओबीसी एससी एसटी वाली है जो कैटेगरी से आते हैं उन्हें 5 साल की छूट मिल जाती है और ओबीसी, एससी, एसटी से आने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 से 33 साल मान्य होती है.

पीएसआई बनने के लिए फिजिकल में क्या होता है?

पीएसआई बनने के लिए फिजिकल टेस्ट में ये स्टेप्स होते हैं-

हाईट

इसमें जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के जो लड़के हैं उनके लिए हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए जनरल, ओबीसी और एससी की जो लड़कियां हैं उनके लिए हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसमें एसटी कैटगरी से जो लड़के और लड़कियां आएगी उन्हें छूट दी जाएगी एसटी कैटेगरी से जो लड़के आते हैं उनकी हाइट 160 सेंटीमीटर और एसटी की लड़कियों की हाइट 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

चेस्ट

चेस्ट जो कि सिर्फ लड़कों की नापी जाती है जनरल, ओबीसी और एससी कैटगरी से आने वाले लड़कों की चेस्ट 79 सेंटीमीटर और एसटी से जो लड़के आते हैं उनकी चेस्ट 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए जिसमें फूलने होने के बाद 5 सेंटीमीटर का फैलाव भी आना चाहिए और वजन सिर्फ लड़कियों का नापा जाएगा जो कि 40 से 45 किलोग्राम के बीच में होना चाहिए.

दौड़

इसके बाद दौड़ वगैरह भी लगवाई जाती है तो लड़कों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और लड़कियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है इसके साथ ही इसमें बॉल थ्रो भी होता है जिसमें लड़कों को 50 मीटर और लड़कियों को 16 मीटर बॉल फेंकनी होती है.

लॉन्ग जंप में लड़कों को 13 फिट और लड़कियों को 8 फिट तक कूद लगानी होती है.

यह भी पढ़ें: CMS ED कोर्स करे या नहीं, इसे करने के बाद क्या करे

चिनिंगअप में ज्यादा से ज्यादा 10 और कम से कम 5 लगाने होते हैं तो इस तरह से इन चीजों की आपको जरूरत पड़ेगी जिनके लिए आपको कम से कम तीन से चार महीने पहले से ही अच्छे से मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप परीक्षा को टेस्ट पास कर पाएंगे.

पीएसआई बनने के लिए प्रक्रिया क्या होती है?

पीएसआई बनने के लिए एक लिखित परीक्षा भी होती है और आपको बता दूं कि लिखित परीक्षा भी बिल्कुल भी हल्के में नही लेना है क्योंकि आजकल कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है इसलिए लिखित परीक्षा भी आसान नहीं होती इसमें जनरल हिंदी, जनरल अवेयरनेस, अर्थमैटिक एबिलिटी विषयों से लगभग 300 नंबर के 300 प्रश्न पूछे जाते हैं तो आपको लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको पीएसआई बनने से सम्बन्धित पूरी इनफार्मेशन दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment