Mechanical Engineer Kaise bane: आज कल इंजीनियररिंग के क्षेत्र में युवाओं की रूचि बढ़ रही है क्योंकि इंजीनियरिंग का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है इसमें कई शाखाए है जैसे –आटोमेशन इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि आपका जिस क्षेत्र में काम करने का मन हो आप उससे रिलेटेड कोर्स कर सकते है और एक इंजीनियर बन सकते है तो आज हम बात करेंगे की मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने? आइये जानते है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है?
मैकेनिकल इंजीनियर को मशीनों की बनावट और उसके निर्माण से सम्बंधित अध्ययन कराया जाता है जिसमे मशीनों के निर्माण से लेकर उनके बिगड़ जाने पर उन्हें बनाने तक की जानकारी दी जाती है मशीनों का निर्माण तब से हो रहा है जब इन्हें चलने के लिए बिजली या कोई अन्य वस्तु नहीं थी इसलिए कहा जा सकता है की इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग सबसे पुरानी साखा है.
Professor Kaise bane in Hindi: प्रोफेसर कैसे बनें?
मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
किसी भी कार्य को करने से पहले उससे सम्बंधित जानकारी के लिए आपको उस विषय का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए और यदि आप मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको इससे सम्बंधित कोर्स करना होगा और डिग्री प्राप्त करनी होगी बैचलर डिग्री के लिए आपको 12वी PCM सब्जेक्ट से पास करनी होगी जिसमे आपके 55% मार्क्स होने चाहिए और इसके आगे यदि आप इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है तो उसके लिए आपको कम से कम 3.0 GPA के साथ मैकेनिकल इन्जीनियरिंग में B.tech या BE जैसी डिग्री में 50% मार्क्स होने चाहिए और इसके साथ आपको इंग्लिश भाषा भी अच्छे से आनी चाहिए.
कॉलेज में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?
इंजीनियरिंग करने के लिए कॉलेज में आवेदन करना होता है जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
आर्टिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
सबसे पहले साइंस स्ट्रीम में 12वी पास करनी होगी उसके बादआपकोइंट्रेंस एग्जाम JEE mainके लिए आवेदन करना होगा यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी और छात्रो को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है और उसी के आधार आपका एडमिशन किया जाता है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा
- JEE main
- JEE Advanced
- UPSEE
- MHT CET
- TS EAMCET आदि.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट्स क्या होते हैं?
- कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग डायनेमिक्स एंड हीट ट्रांसफर
- बेसिक्स ऑफ़ कास्टिंग एंड सॉलिडीफ़िकेशन
- मॉडलिंग ऑफ़ टर्बुलेंट कम्बस्शन
- चेंज एंड टर्मोइल
- प्रिंसिपल ऑफ़ वाइब्रेशन कण्ट्रोल
- रेलरोड वेहिकल मोबिलिटी
- वेव प्रोपगेशन इन सालिड्स
- रोबोट मैनिपुलेटर्स डायनेमिक्स एंड कण्ट्रोल
- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशन रिसर्च आदि.
नौकरी के अवसर देने वाले संगठन
- Honda Siel Car Division
- Tata group
- Thyssen group
- Larsen and Toubro
- Bosch India
- National Aluminium Company Limited
- Thermax
- Indian Oil Corporation Limited
- Hindustan Petroleum Limited
- Oil and Natural Gas Corporation Limited
सरकारी नौकरी के अवसर देने वाली संस्थाएं कौन सी है?
- इसरो
- कोल इंडिया
- आयल इंडिया
- एनटीपीसी
- डीआरडीओ
- जलयात्रा
- भारतीय रेल आदि.
मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?
मैकेनिकल इंजीनियर बनने के बाद यदि सैलरी की बात की जाये तो यह आपके अनुभव और कार्य कुशलता पर निर्भर करती है पर आमतौर पर लगभग इंजीनियर की सैलरी 18000 रुपये से लेकर 50000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है और यह आपके अनुभव के साथ बढ़ भी सकती है.
उम्मीद है की आज का हमारा यह आर्टिकल “मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने” आपको पसंद आया होगा और यदि आप ऐसे ही किसी और विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेंट कर सकते है