D Pharma course detail in Hindi: D PHARMA क्या है?

भारत में आज कल हर कोई स्टूडेंट एक कोर्स करके अपना भविष्य बनाना चाहता है यदि आप भी कोई मेडिकल लाइन का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है तो डी फार्मा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इस आर्टिकल में हम आपको डी फार्मा क्या होता है, डी फार्मा में कितने सिलेबस होते है डी फार्मा कितने साल का होता है डी फार्मा कोर्स की फीस और सैलरी के साथ साथ भारत में डी फार्मा कोर्स के लिए अच्छा कॉलेज जैसी और भी महत्वपूर्ण चीजों को विस्तार से बताएगें.

D Pharma course detail in Hindi
D Pharma course detail in Hindi

D PHARMA क्या होता है?

डी फार्मा मेडिकल की फील्ड में किये जाने वाला एक डिप्लोमा कोर्स होता है डी फार्मा का मतलब डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है यह डिप्लोमा कोर्स औषधि विज्ञान से संबंधित होता है डी फार्मा के कोर्स में स्टूडेंट को दवाओं, रसायनों, बायोलाजिकल्स और फार्मेसी के तत्वों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है जब आप एक बार डी फार्मा के डिप्लोमा कोर्स को कर लेते है उसके बाद आप विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों, रसायनिक कम्पनियों, अस्पतालों और रोजविज्ञान केन्द्रों जैसी जगहों पर अपने लिए एक अच्छी नौकरी पा सकते है.

DMLT कोर्स क्या है: विस्तार से जाने सम्पूर्ण जानकारी

D PHARMA का फुल फार्म क्या होता है?

डी फार्मा का फुल फार्म “डिप्लोमा इन फार्मेसी” (DIPLOMA INPHARMACY) होता है यह एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप आसानी से मेडिकल फील्ड में नौकरी पा सकते है आज के समय में डी फार्मा का कोर्स इंडिया में बहुत हाई डिमांड में है बी फार्मा का कोर्स करने वाले स्टूडेंट की संख्या भारत में दिन प्रतिदिन बहुत ही तेजी से बढ़ रही है.

D PHARMA का सिलेबस

डी फार्मा के कोर्स में एडमिशन लेने के पहले आपको डी फार्मा सिलेबस के बारे में पता होना जरूरी है डी फार्मा एक 2 साल का कोर्स है इन 2 सालो में डी फार्मा में 4 सेमेस्टर की पढ़ाई करवाई जाता है हर एक सेमेस्टर में अलग अलग विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है यहाँ पर हम आपके साथ पूरे डी फार्मा के सिलेबस के बारे में सेमेस्टर वाइज शेयर करेंगे आशा है ये जानकारी आपको पसंद आयेगी.

पहला सेमेस्टर :

  • बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलाजी
  • ह्यूमन एनाटामी एंड फिजियोलाजी- I
  • फार्माकोग्नासी- I
  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- I
  • फार्माकोग्नासी लैब
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I लैब

दूसरा सेमेस्टर :

  • अस्पताल और नैदानिक फार्मेसी
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I
  • फार्माकोलाजी और विष विज्ञान
  • ड्रग स्टोर और व्यवसाय प्रबन्धन
  • फार्मास्युटिस्क लैब
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II लैब

तीसरा सेमेस्टर :

  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी
  • एंटीबायोटिक दवाओं
  • ह्यूमन एनाटामी एंड फिजियोलाजी- II
  • फार्माकोग्नासी- II
  • बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलाजी लैब

चौथा सेमेस्टर :

  • औषध बनाने के विद्या
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II
  • फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र
  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- II
  • अस्पताल और क्लिनिकल फार्मेसी लैब

हमने आपको डी फार्मा सिलेबस के बारे में पूरे सेमेस्टर वेज ऊपर आपको बताया है आप इन 4 सेमेस्टर की पढ़ाई करने के बाद डी फार्मा की डिग्री लेकर मेडिकल के क्षेत्र में अपना एक बेहतरीन भविष्य बना सकते है हम उम्मीद करते है कि सभी जानकारी आपके जीवन में काम आयेगी.

अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

D PHARMA में कितने विषय होते है

डी फार्मा में कई सारी विषय होते है डी फार्मा के मुख्य विषय निम्नलिखित है-

  • ह्यूमन एनाटामी एंड फिजियोलाजी- I
  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- I
  • बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलाजी
  • फार्माकोग्नासी- I
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I लैब
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I
  • फार्माकोग्नसी लैब
  • अस्पताल और नैदानिक फार्मेसी
  • फार्माकोलाजी और विष विज्ञान
  • ड्रग स्टोर और व्यवसाय प्रबन्धन
  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी
  • फार्मास्युटिक्स लैब
  • एंटीबायोटिक दवाओं
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II लैब
  • ह्यूमन एनाटामी एंड फिजियोलाजी- II
  • फार्माकोग्नसी- II
  • औषध बनाने की विद्या
  • बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलाजी लैब
  • फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र
  • अस्पताल और क्लिनिकल फार्मेसी लैब
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II
  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- II

D PHARMA कोर्स कितने साल का होता है?

भारत में आमतौर पर डी फार्मा का कोर्स 2 साल का होता है इन 2 सालों में 4 सेमेस्टर में अलग अलग विषयों को पढ़ाया जाता है डी फार्मा के बाद छात्र अपनी योग्यता के आधार पर अलग अलग जगहों पर जॉब  पा सकते है जॉब के अलावा डी फार्मा का कोर्स करने के लिए छात्र अपना खुद का व्यापार भी कर सकते है.

D PHARMA के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

डी फार्मा कोर्स करने के लिए आपके अंदर कई सारी योग्यता का होना जरूरी है कुछ महत्वपूर्ण मानदड़ो को हम नीचे आपके साथ शेयर कर रहे है आशा है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी.

  • डी फार्मा के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12वीं क्लास साइंस स्ट्रीम से पास होना बहुत जरुरी है.
  • डी फार्मा के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट की आयु 16 साल या फिर उससे अधिक रहना अति आवश्यक है इसके साथ साथ स्टूडेंट को किसी एक मान्यता प्राप्त कॉलेज से डी फार्मा कोर्स में प्रवेश लेना आवश्यक है.

यदि आप ऊपर बताये गये योग्यता मानदंडों को पूरा करते है तो आप डी फार्मा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पूरी तरह से पात्र है आप इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेकर अपना एक उज्ज्वल करियर बना सकते है.

D PHARMA कोर्स की फीस कितनी होती है

भारत में डी फार्मा कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजों और संस्थानों में अलग अलग होती है हर एक कॉलेज और संस्थानों की फीस अलग अलग होती है अगर बात करें भारत में डी फार्मा कोर्स की एक औसत फीस की तो वह 10000 – 100000 रूपये प्रति साल तक का हो सकता है आप इन कॉलेज और संस्थानों में छात्रवृति के लिए आवेदन करके इन फीस को और कम कर सकते है यदि आप किसी कॉलेज और संस्थान की एकदम सटीक फीस जानना चाहते है तो आप उनसे फोन या फिर ईमेल के माध्यम से संपर्क करके फीस के बारे में एकदम सटीक जानकारी पा सकते है.

10वीं के बाद कॉमर्स लेने के लाभ: सम्पूर्ण जानकारी

D PHARMA कोर्स करने से क्या क्या फायदे है

जब आप डी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने जाते है तो आपको दिमाग में ये बात जरुर आता होगा कि डी फार्मा कोर्स करने से क्या फायदा होता है यहाँ हम आपके साथ डी फार्मा कोर्स करने से होने वाले कुछ महत्वपूर्ण फायदे को आपके साथ शेयर करेंगे आशा है जानकारी आपको पसंद आयेगी.

  • डी फार्मा कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा है कि इसको करने के बाद अस्पताल, फार्मेसी कम्पनियां, दवाओं की निर्माण इकाइयां, रोग विज्ञान केंद्र जैसी जगहों पर रोजगार मिल सकता है.
  • डी फार्मा कोर्स केवल 2 साल का होता है आप इतने कम समय का कोर्स करने के बाद आप एक पेशेवर पद के लिए योग्य हो जाते है.
  • डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपके अंदर टीम वर्क, संगठन क्षमता, और औषधीय सेवाओं के प्रबन्धन जैसी कमाल की क्षमता आपके अंदर विकसित हो जाती है
  • डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप समाज के स्वास्थ्य सेवाओं में अपना एक अहम योगदान दे सकते है आप लोगों के सेहत को सही करने की मद्दत कर सकते है.
  • डी फार्मा कोर्स के बाद आप गरीब और असहाय लोगों का इलाज कम पैसे में करके समाज सेवा भी कर सकते है.
  • डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपकी वित्तीय स्तिथि और अच्छी होती है क्योंकि डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको अच्छे पदों पर रोजगार मिलता है.
  • डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप खुद की दवाइयों दुकान खोलकर आत्मनिर्भरता बन सकते है ये भी इसका एक अच्छा फायदा है.
  • डी फार्मा कोर्स करने के बाद जब आप अपनी कोई दुकान खोलते है उसके बाद स्वतंत्रता महसूस करते है क्योंकि आप अपने दुकान के मालिक होते है.

इस तरह से कह सकते है कि डी फार्मा कोर्स करने के कई सारे फायदे है हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे को ऊपर बताया गया है आशा है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें सम्पूर्ण जानकारी

D PHARMA कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको कई सारे सरकारी और प्राइवेट विभाग में कई तरह की जॉब मिल सकती है डी फार्मा कोर्स करने के बाद मिलने वाले कुछ महत्वपूर्ण नौकरी को हम आपके साथ यहाँ शेयर करेंगे.

  • फार्मासिस्ट
  • रीसर्च एसोसिएट
  • मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
  • फार्मास्युटिकल सेल्स एक्जीक्यूटिव
  • क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट
  • फार्मास्युटिकल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • रेगुलेटरी अफेयर्स एक्जीक्यूटिव
  • फार्मास्युटिकल प्रोडक्शन आपरेटर
  • फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजिस्ट
  • मेडिकल तथा फार्मास्युटिकल रिपोर्टर

ये कुछ जॉब्स के उदाहरणहै इनके अलावा और भी कई तरह की जॉब आपको डी फार्मा कोर्स करने के बाद मिल सकती है इस तरह से ख सकते है कि डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको अच्छे वेतन के साथ साथ जॉब भी मिल सकती है.

D PHARMA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको जो नौकरी मिलती है उसकी सैलरी आपके अनुभव और आपके जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है यदि आप एक डी फार्मा विशेषज्ञ के रूप में नौकरी करते है तो इस स्थिति में आपको सैलरी 2 लाख से 5 लाख रूपये सालाना का हो सकता है वही यदि आप किसी सरकरी विभाग में कोई नौकरी करते है तो इस स्थिति में आपकी सैलरी 3 लाख रूपये से 6 लाख रूपये तक सालाना हो सकता है जैसे जैसे जॉब में अनुभव बढ़ता जायेगी वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है आशा है कि आपको डी फार्मा करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में अच्छी जानकारी हो गयी होगी.

भारत में D PHARMA कोर्स के लिए सबसे अच्छे कॉलेज :

भारत में कई सारे ऐसे कॉलेज है जहाँ पर डी फार्मा का कोर्स करवाया जाता है यदि आप भी डी फार्मा करने के लिए एक बढ़िया कॉलेज खोल रहे है तो ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगा नीचे हम आपके साथ भारत में डी फार्मा कोर्स के लिए 10 सबसे अच्छे को शेयर कर रहे है आप इन कॉलेज में एडमिशन लेकर डी फार्मा की उच्च कोटि की शिक्षा पा सकते है.

  • महाराजा शिवाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ोदरा
  • जामिया हमदर्द युनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश
  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  • डेप्थी इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, गुजरात
  • लखनऊ काइट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, लखनऊ
  • आईआईटी- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • बैंगलोर मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • भारती विद्यापीठ, पुणे

निष्कर्ष :

डी फार्मा मेडिकल के फील्ड में एक बहुत ही अच्छा कोर्स है डी फार्मा की मदद से आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना एक बढ़िया भविष्य बना सकते है हम आशा करते है कि अब तक के इस आर्टिकल में जो भी जानकारी आपको दी गयी है डी फार्मा क्या है, डी फार्मा सिलेबस, डी फार्मा कोर्स की फीस और डी फार्मा कोर्स करने की फीस जैसी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी हो गयी होगी और इसी तरह के सब्जेक्ट से रिलेटेड जानकारी के लिए हमें कामेंट में जरूर बतायें.

Leave a Comment