B Pharma vs D Pharma कौन सा कोर्स बेहतर है, किसमे ज्यादा वेतन मिलेगा?

बी फार्मा वर्सिस डी फार्मा दोनों फार्मेसी से संबंधित कोर्स है लेकिन बी फार्मा एक डिग्री कोर्स है जबकि डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है लेकिन इन दोनों कोर्स में कौन सा कोर्स बेहतर है किसे करने के बाद ज्यादा वेतन वाली नौकरी मिलती है इसके बारे में बहुत सारे स्टूडेंट्स को जानकारी नहीं होती है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बी फार्मा और डी फार्मा में से कौन सा कोर्स बेस्ट है और इन दोनों कोर्सेज में से कौन सा कोर्स करने से आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

बी फार्मा और डी फार्मा में क्या अंतर है?

बी फार्मा और डी फार्मा के दोनों कोर्स में दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है दवाइयां कैसे बनाई जाती हैं, कौन कौन से मेटेरियल उनमें यूज़ होते हैं कौन सी दवाई किसी बिमारी में इस्तेमाल की जा रही है दवाइयों की प्रिपेयरिंग, पैकेजिंग, डिस्पेंसिंग इन चीजों के बारे में इस कोर्स में पढ़ाया जाता है इन दोनों कोर्स की एक खास बात ये भी जाएगी इन दोनों कोर्स को 12th में बायोलोजी वाले और मैथ वाले दोनों तरह के कैंडिडेट कर सकते हैं बी फार्मा बड़ा कोर्स है जो कि 4 साल का होता है इसमें आठ सेमेस्टर होते हैं जबकि डी फार्मा एक छोटा कोर्स है जो की 2 साल का होता है जिसमें चार सेमेस्टर होते हैं.

B Pharma vs D Pharma which course is better, which will give more salary
B Pharma vs D Pharma which course is better, which will give more salary

और इसी तरह इसमें खर्चा भी रहता है बी फार्मा करने में ज्यादा खर्चा आता है जबकि डीफार्मा करने में कम खर्च आता है बी फार्मा को अगर सरकारी कॉलेज से करते हैं तो उसमें एक से 1,50,000 रूपये तक का खर्च आता है जबकि प्राइवेट कॉलेज से करने पर 3,00,000 रूपये तक की फीस पड़ जाती है यहीं पर डी फार्मा को भी सरकारी कॉलेज से करने पर 60,000 से 80,000 जबकि प्राइवेट से कॉलेज से करने पर 1,00,000 रूपये तक का खर्चा आ जाता है.

बी फार्म और डी फार्मा में क्या पढ़ाया जाता है?

बी फार्म और डी फार्मा इन दोनों में आपको ह्यूमन एंटॉमी एंड फिजियोलॉजी, फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, रीमेडिकल मैथमैटिक्स, फार्मास्यूटिकल एनालिसिस, बायोकेमिस्ट्री, कंप्यूटर ऐप्लिकेशन इन फार्मेसी, फार्माकोग्नोजी, हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिटी फार्मेसी इस तरह के विषय आपको पढ़ने होते हैं बस बी फार्म में आपको ये सभी विषय विस्तार से बढ़ाए जाते हैं और प्रैक्टिकल्स करवाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैसे बनें

लेकिन डी फार्मा छोटा कोर्स होने की वजह से इसमें सिलेबस कम हो जाता है बी फार्मा के बाद आप एम फार्मा, फार्मा डी और फार्मेसी में ही एमबीए भी कर सकते हैं लेकिन यहीं पर डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है इसलिए इसमें आगे ज्यादा ऑपोर्चुनिटीज़ नहीं रहती डी फार्मा के बाद अगर आप बीफार्मा भी करते हैं तो यहाँ पर आपको सुविधा हो जाती है डी फार्मा के बाद बी फार्मा कोर्स आपको 4 साल की जगह 3 साल का पड़ता है.

बी फार्मा करने के बाद आपको कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

बी फार्मा के बाद आपके पास ज्यादा अपॉर्च्यूनिटीज होती है आप हॉस्पिटल फार्मेसिस्ट, फार्मास्यूटिकल्स रिसर्च साइंटिस्ट, फार्मास्यूटिकल्स मार्केटिंग मैनेजर, फार्मास्यूटिकल्स प्रॉडक्ट मैनेजर, फार्मेसी टेक्नीशियन, फार्मेसिस्ट टीचर और इसके साथ ही मेडिकल स्टोर आप को खोल सकते हैं दवाइयों की कंपनी में भी आप काम कर सकते हैं और महीने के इसमें आप 18,000 से 30,000 रूपये तक कमा सकते हैं.

डी फार्मा करने के बाद आपको कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

डी फार्मा करने के बाद टेक्नीशियन या असिस्टेंट के रूप में नौकरी मिलती है जहाँ पर आप फार्मेसी टेक्नीशियन, फार्मेसिस्ट असिस्टेंट, कम्यूनिटी फार्मेसी सेल्स असिस्टेंट, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, क्लिनिकल डेटा एंट्री ऑपरेटर, फार्मास्यूटिकल्स स्टोर मैनेजर तरह की नौकरियां आप कर सकते हैं और इसके साथ ही आप भी यहाँ पर भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं दवाइयों की कंपनी में भी आप काम कर सकते हैं और महीने के 15,000 से 20,000 रूपये तक आप कमा सकते हैं

यह भी पढ़ें: AIIMS Nursing Officer kaise bane: एम्स में नर्सिंग ऑफिसर कैसे बनें?

तो इस तरह से भी फार्मा को जहाँ ज्यादा वेतन वाली नौकरी मिलती है वही बड़ी फार्मा के बाद आपको वेतन थोड़ा कम मिलता है.

बी फार्मा और डी फार्मा में आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए?

आगे आप ज्यादा खर्चा ना करके सिर्फ अपना मेडिकल स्टोर होना चाहते हैं या कोई जल्दी ही कोई नौकरी करके पैसा कमाना चाहते हैं तो डी फार्मा कोर्स बेस्ट है क्योंकि यह छोटा कोर्स है और इसमें आपका 1 साल बच जाता है वहीं पर बी फार्मा भले ही बड़ा कोर्स है लेकिन इसके बाद ज्यादा अपॉर्च्यूनिटीज रहती है इसमें ज्यादा वेतन वाली नौकरियां भी आपको मिलती है तो इस हिसाब से आप डिसाइड कीजियेगा की कौन सा कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बी फार्मा और डी फार्मा में से कौन सा कोर्स बेहतर है और किसे करने की बात ज्यादा सैलरी मिले गी इससे संबंधित पूरी जानकारी दी हो उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है आप किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं

Leave a Comment