एपीओ एग्जाम क्या होता है? | APO Exam kya hota hai

आज हम आपको एपीओ एग्जाम के बारे में बताने वाले हैं साथ ही साथ बताएंगे कि ये एग्जाम किन पदों के लिए लिया जाता है इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए आयु सीमा क्या होती है भर्ती प्रक्रिया क्या होगी सिलेबस क्या होगा और इसकी अप्लिकेशन फॉर्म के बारे में आप कैसे पता करेंगे आदि तो अगर आप भी इसके बारे में कोई इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढि़ए.

एपीओ एग्जाम क्या होता है?

एपीओ का पूरा नाम असिस्टेंट प्रोसीक्यूशन ऑफिसर (Assistant Prosecution Officer) होता है जिसे हिंदी में सहायक अभियोजन अधिकारी कहते हैं और आम भाषा में हम इन्हें एक गवर्नमेंट लॉयर यानी सरकारी वकील के नाम से जानते हैं राज्य सरकार प्रत्येक जिले इस तरह न्यायालय में एक या उससे अधिक सरकारी वकीलों की नियुक्ति करती है जो की कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने का काम करते हैं राज्य सरकार का बचाव करते हैं और उससे संबंधित दस्तावेजों गवाहों को कोर्ट में पेश करने का काम करते हैं तो सरकारी वकील बनने के लिए सभी राज्यों में अलग अलग एग्जाम होता है मध्यप्रदेश में यह एग्जाम ADPO के नाम से होता है राजस्थान में एपीपी (APP) एग्जाम के नाम से और बाकी ज्यादातर राज्यों में एपीओ (APO) के नाम से यह एग्जाम लिया जाता है.

एपीओ एग्जाम देने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?

एपीओ का एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया होना जरूरी होता है और एलएलबी का कोर्स तरह का होता है एक तो 5 साल का होता है और एक 3 साल का होता है अगर कैंडिडेट 12th के बाद बीए एलएलबी का कोर्स करते हैं तो ये 5 साल का होगा और अगर ग्रेजुएशन करने के बाद एलएलबी का कोर्स करते हैं तो यह 3 साल का होता है और 5 साल वाले 3 साल वाले सभी कैंडिडेट एपीओ एग्जाम के लिए अप्लाइ कर सकते हैं.

APO Exam kya hota hai
APO Exam kya hota hai

इसके लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए इसमें एससी, एसटी और ओबीसी वालो को 5 साल की छूट भी मिलती है जिसके अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी वाले कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 45 साल के बीच में होनी चाहिए.

एपीओ एग्जाम को कौन करवाता है और इसकी प्रक्रिया क्या है?

एपीओ एग्जाम को प्रत्येक राज्य का लोकसेवा आयोग यानी पब्लिक सर्विस कमिशन कंडक्ट करता है इसलिए यह एग्जाम अलग अलग राज्यों में अलग अलग समय पर होता है और इसीलिए अलग अलग राज्यों में इसकी भर्ती प्रक्रिया में भी थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है इसकी भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा होती है फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू लिया जाता है.

यह भी पढ़ें: AIIMS Nursing Officer kaise bane: एम्स में नर्सिंग ऑफिसर कैसे बनें?

प्रारंभिक परीक्षा

इसमें एक पेपर होता है यह 150 नंबर का होता है जिसे दो पार्ट में डिवाइड किया होता है पार्ट वन में जनरल नॉलेज के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और दूसरे पार्ट में एक्ट एंड लॉ के 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है और सभी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके बाद मुख्य परीक्षा में 400 नंबर के चार पेपर होंगे जिसमें प्रत्येक पेपर 100-100 नंबर का होगा और इसमें तीन 3 घंटे का समय दिया जाएगा ये लिखित पेपर होते हैं जिसमें जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, क्रिमिनल लॉ ऐंड प्रोसीज़र, एविडेंस लॉ विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.

जनरल नॉलेज

इसके सिलेबस में इंडियन कल्चर, इन्वाइरनमेंट, बॉटनी, इंडियन इकोनॉमी, जियोलॉजी, बेसिक जीके, इंडियन पॉलिटिक्स, बेसिक कंप्यूटर, फेमस डे ऐंड डेट्स, केमिस्ट्री, इंडियन हिस्ट्री, जियोग्राफी, फिज़िक्स, इन्वेन्शन इन द वर्ल्ड, फेमस बुक्स एंड ऑथर, स्पोट्स, इंडियन पार्लियामेंट आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे.

ऐक्ट एंड लॉ

इसके सिलेबस में इंडियन पीनल कोड, इंडियन एविडेंस एक्ट, क्रिमिनल प्रोसीज़र कोड, पुलिस ऐक्ट ऐंड रेग्युलेशन अंडर दिस ऐक्ट आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.

जनरल हिंदी

इसके सिलेबस में वाक्य सुधार, सन्धिया, कारक, विलोम, रस, अलंकार, वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण, वर्तनी, वचन, पर्यायवाची, तत्सम एवं तद्भव, वाक्य संशोधन, लोकोक्तियाँ एवं महावरे, त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे.

क्रिमिनल लॉ ऐंड प्रोसीज़र

इसके सिलेबस में जनरल एक्सेप्शन, जॉइंट एंड कंस्ट्रक्टिव लाइबिलिटी, क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी, ऑफेंस अगेन्स्ट पब्लिक ट्रेनक्वालिटी, ओफेंस अगेन्स्ट ह्यूमन बॉडी, ओफेंस अगेन्स्ट वीमेन, ओफेंस अगेन्स्ट प्रॉपर्टी, कॉन्स्टिट्यूशन, मेनटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर ऐंड पब्लिक ट्रेन क्वालिटी, ट्रायल ऑफ केसेस, बेल बांड्स, रिवीजन एंड अपील, पावर्स, फंक्शन एंड ड्यूटीज ऑफ वेरियस, पुलिस ऑफिसर, अन्डर द पुलिस एक्ट आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे.

एविडेंस लॉ

इसके सिलेबस में रिलेवेंसी ऑफ फैक्ट, ऐडमिशन ऐंड कन्वेन्शन, डाइंग डिक्लेरेशन, ओरलैंड डॉक्यूमेंट्री एविडेंस, एक्सक्लूशन ऑफ ओरल बाइ डॉक्यूमेंट्री एविडेन्स, बर्डेन ऑफ प्रूफ, विट्नेस इन्क्लूडिंग दियर इग्ज़ैमिनेशन आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे.

इंटरव्यू

फिर एग्जाम क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसे क्लियर करने के बाद कई सरकारी वकील बन जाते हैं जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग पर भेजा जाता है.

एपीओ एग्जाम के लिए अप्लिकेशन फॉर्म के बारे में कैसे पता करेंगे?

माना आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आपको उत्तर प्रदेश की पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आपको गूगल पर uppsc.up.nic.in सर्च करना होगा इसके बाद वेबसाइट ओपन हो जाएगी यहीं पर आपको ऐक्टिव डैशबोर्ड का बॉक्स दिखाई देगा जहाँ पर अभी चल रही है सभी एग्जाम के बारे में जानकारी दी गई होगी और यहीं पर जब भी एपीओ एग्जाम के लिए भर्ती आएगी तो आपको जानकारी मिल जाएगी और फिर आप उस पर क्लिक करके उसके लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे.

एपीओ एग्जाम पास करने के बाद कितना वेतन मिलता है?

एपीओ एग्जाम पास करने के बाद बने सरकारी वकील को प्रतिमाह 45,000 से 55,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है जो कि समय के साथ साथ बढ़ता जाता है और ये अलग अलग राज्यों में कम या ज्यादा भी हो सकता है.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एपीओ एग्जाम से संबंधित पूरी जानकारी दी है हम आशा करते हैं की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैसे बनें

Leave a Comment