12th ke baad chemical engineering kaise kare | 12वीं के बाद केमिकल इंजीनियर कैसे बनें?

आज का टाइम में हर कोई पढ़ लिखकर आगे भविष्य में कुछ न कुछ बनना चाहता है कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर तो कोई मास्टर, तो आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे ट्वेल्थ पास करने के बाद आगे चलके एक केमिकल इंजीनियर बने लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: AIIMS Nursing Officer kaise bane: एम्स में नर्सिंग ऑफिसर कैसे बनें?

इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको केमिकल इंजीनियर बनने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे जैसे कि केमिकल इंजीनियर क्या होते हैं इनका काम क्या होता है इसके लिए कौन सा कोर्स करना होता है कोर्स में फीस कितनी लगती है साथ ही साथ केमिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आपको जॉब कैसे मिलती है और ये केमिकल इंजीनियर को कितनी सैलरी दी जाती है आदि, तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.

केमिकल इंजीनियर कौन होते हैं?

12th ke baad chemical engineering kaise kare
12th ke baad chemical engineering kaise kare

केमिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत छात्रों को रसायन तथा रासायनिक उत्पादों के बारे में रिसर्च उत्पाद बनाने के कार्य को सिखाया जाता है बेसिकली केमिकल इंजीनियर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको रॉ मटेरियल के उपयोग को प्रोडक्ट में परिवर्तित करने के लिए आपको केमिकल का इस्तेमाल करना होता है ये एक फील्ड बायोटेक्नोलॉजी, नैनोटेक्नोलॉजी इसके बाद मिनरल प्रोसेसिंग सिन्थिसिस आपको फाइबर्स इसके बाद पेट्रोलियम रिफाइनिंग प्लांट्स आदि सारी चीजें यानी की कंप्यूटर जो भी होती है केमिकल सेलिंग होती है इसमें आपको पढ़ाई जाती है.

केमिकल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर आप चाहे तो 10th के बाद भी आप केमिकल इंजीनियर बन सकते है और ट्वेल्थ के बाद भी बन सकते हैं ग्रेजुएशन के बाद भी केमिकल इंजीनियर बन सकते है 10th के बाद आप डिप्लोमा भी कर सकते हैं केमिकल इंजीनीरिंग के फील्ड में, इसके लिए आपका साइंस सब्जेक्ट होना कंपलसरी होता है ट्वेल्थ के बाद भी बन सकते हैं ट्वेल्थ आपका होना चाहिए पीसीएम सब्जेक्ट आपका कंपलसरी हो जाता है ग्रेजुएशन में भी अगर आपने किसी सब्जेक्ट यानि फिजिक्स या फिर मैथ से अपना ग्रेजुएशन किया है फिर भी आप आगे चलके एक केमिकल इंजीनियर बन सकती है.

केमिकल इंजीनियर बनने के लिए कौन से कोर्स करना होता है?

केमिकल इंजीनियर कौन से कोर्से है जो आपको करना होता है तो डिप्लोमा आता है आपका डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग आप चाहे तो बीटेक कर सकते हैं केमिकल इंजीनीरिंग में ट्वेल्थ पास करने के बाद इसके साथ साथ कई सारे और भी केमिकल इंजीनियर के फील्ड में कोर्स होते हैं इसके अलावा अगर आप डिप्लोमा करते हैं तो आपका 3 साल का कोर्स होता है जिसे आप 10th या 12th दोनों की बात कर सकते हैं ग्रेजुएशन करते हैं तो आपका 12th पास होना कंपलसरी होता है 12th  आपका पीसीएम होना चाहिए और 12th के बाद आप बीई या बीटेक कर सकते हैं केमिकल इंजीनियरिंग की फील्ड में जो कोर्स आपका 4 साल का होता है.

पोस्ट ग्रेजुएशन अगर आपने ग्रेजुएशन कर लिया है किसी भी यानी की अपने फिज़िक्स या फिर मैथ में किया है तो आप आगे चलकर पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं केमिकल इंजीनीरिंग के फील्ड में तो वहाँ पे आपका जो पोस्ट ग्ररेजुएशन कोर्स होता है वो आपका 2 साल का होता है.

12वीं के बाद केमिकल इंजीनियर कैसे बनें?

एक केमिकल इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना 12th पा कर लेना है 12th आपका पीसीएम सब्जेक्ट से होना चाहिए वैसे तो आप 10th के बाद भी केमिकल इंजीनियर बन सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि आप 12th के बाद ही केमिकल इंजीनियर का कोर्स करें क्योकि ये आपके लिए सही रहेगा तो पीसीएम से 12th पास करने के बाद आप चाहें तो डिप्लोमा कर सकते हैं आप डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियर या फिर आप चाहें तो अपना बीई या फिर बीटेक कर सकते हैं केमिकल इंजीनियर के फील्ड में.

और जैसे ही इन कोर्सों को आप कर लेते हैं यानी की अगर आप बीटेक करते हैं तो 3 साल का या फिर आप बीई या फिर बीटेक करते हैं तो 4 साल का कोर्स हो जाता है 4 साल इन कोर्सों की पढ़ाई करने के बाद इन कोर्सों की डिग्री आपको मिल जाती है बेसिकली इस कोर्स में ऐडमिशन के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जैसे कि जेईई, मेंस, इसके अलावा और भी कुछ एग्जाम होते हैं जिसे आपको क्लियर करना होता है और इन कोर्स में ऐडमिशन बेसिकली आपको मिल जाता है.

केमिकल इंजीनियर बनने के लिए फीस कितनी लगती है?

केमिकल इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए अगर आप कोई कोर्स करते हैं तो उसमें आपको 2 लाख से 10 लाख रूपये के लगभग फीस देनी पड़ती है अलग अलग कॉलेजेस में आपकी फीस कम या ज्यादा भी होती है.

केमिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आपको जॉब कैसे मिलती हैं?

केमिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आपको कई सासी जॉब मिल सकती हैं कई सरकारी कंपनी है जिनमे आप जॉब पा सकते हैं.

  • जैसे- गेल लिमिटेड
  • एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड
  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
  • भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
  • हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड आदि.

कुछ प्राइवेट कंपनियां भी है जिनमे आप जॉब पा सकते हैं-

  • जैसे- फिजर इंक
  • निरमा
  • पिरामल हेल्थकेयर लिमिटेड
  • रनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड.

तो आप इन कंपनीज में जॉब कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियर, सुपरवाइजर या मैनेजर, टेक्निकल स्पेशलिस्ट, केमिकल डेवलपमेंट इंजीनियर, क्वालिटी कंट्रोलर लैबोरेटरीज असिस्टेंट बन सकते हैं तो ये सारी करियर ऑप्शन आपके पास होती है.

केमिकल इंजीनियर बनने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलती है?

आपको बता दें आप जो भी कोर्स करते हैं उस हिसाब से आपकी सैलरी कम या ज्यादा होती हैं तो अगर आप डिप्लोमा करके जाते हैं तो कम से कम स्टार्टिंग में आपको 15,000 से 25,000 रूपये मंथली सैलरी मिल सकती है वही आप बीई या फिर बीटेक करते हैं तो लगभग आप 25,000 से 45,000 रूपये यानी की लगभग 50,000 रूपये के आसपास आप मंथली के अर्न कर सकते हैं अगर आप बीई या फिर बीटेक कोर्स करते हैं और जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है इस फ़िल्म में काफी ज्यादा आपको सैलरी देखने को मिलती है और काफी अच्छी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको केमिकल इंजीनियर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment