12th बायोलॉजी से करने के बाद आप क्या क्या कर सकते है | 12th biology ke baad kya kya kar sakte hai

आप में से बहुत सरे स्टूडेंट्स के मन में सवाल आता है कि 12th बायोलोजी से करने के बाद क्या किया बन सकते हैं कौन कौन सी जॉब अपॉर्चुनिटीज है और उनमें कितना वेतन मिल जाता है 12th बायोलोजी से करने के बाद ये भी फायदा होता है कि आप मेडिकल फील्ड के साथ साथ ऐग्रिकल्चर फील्ड में भी जा सकते हैं साथ ही बहुत सारी बहुत ही सरकारी नौकरी है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हो.

12th biology ke baad kya kya kar sakte hai
12th biology ke baad kya kya kar sakte hai

यहाँ तक कि बायोलोजी फील्ड में सिर्फ एक कोर्स करने के बाद नौकरी मिल जाती है आप डायरेक्ट डॉक्टर तक भी बन सकते हैं तो अगर आप इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको 15 से ज्यादा नौकरियों के बारे में बताएंगे जिन्हें 12 बायोलोजी के बाद आप आसानी से पा सकते हैं.

12th बायोलोजी से करने के बाद मिलने वाले बेस्ट अपॉर्चुनिटीज कौन सी है?

डॉक्टर

इसमें सबसे ज्यादा पैसा कमाया जाता है जैसे जैसे बीमारियां बढ़ती जा रही है उसी हिसाब से डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ती जा रही है तो ऐसे में मेडिकल फील्ड में डॉक्टर्स के लिए अलग अलग तरह के कोर्स हैं जिन्हें 12th बायोलॉजी के बाद आप कर सकते हैं जैसे एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएएमएस ये सभी कोर्स 5.5 साल की अवधि के होते हैं जिनमे खर्चा थोड़ा ज्यादा आता है यानी की 6,00,000 से 8,00,000 रूपये तक का खर्चा जरूर इनमें आता है लेकिन कोर्स के बाद आप एक डॉक्टर बन जाते हैं अपना क्लिनिक हॉस्पिटल तक आप खोल सकते हैं और महीने के लाखों रुपए तक आप कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: AIIMS Nursing Officer kaise bane: एम्स में नर्सिंग ऑफिसर कैसे बनें?

नर्सिंग

आप जितने ज्यादा हॉस्पिटल खोले जा रहे हैं उनमें काम करने के लिए मरीजों की देखभाल के लिए नर्सों की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ रही है ऐसे में तीन तरह के नर्सिंग कोर्स मौजूद हैं जो कि काफी पॉपुलर है बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और के एएनएम बीएससी नर्सिंग एक डिग्री कोर्स है जो की 4 साल का होता है थोड़ा लम्बा कोर्स है जीएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है जो कि 3.5 साल का है और इसी तरह एएनएम भी एक डिप्लोमा कोर्स है जो कि सिर्फ 2 साल का ही हो जाए लेकिन इन तीनों में जीएनएम थोड़ा ज्यादा पॉपुलर है इसे करने वालों की संख्या ज्यादा है तो इन कोर्स को करने के बाद हॉस्पिटल में क्लिनिक में नर्स के रूप में नौकरी मिल जाती है जहाँ पर 18,000 से 22,000 रूपये तक वेतन मिल जाता है.

फिजियोथेरेपिस्ट

आज के समय में जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है लगभग सभी में यह बिमारी पाई जाती है जिसे बिना दवाई के फिजियोथेरेपी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है जिसमें एक्साइज मसाज वगैरह करवाई जाती है और ये सब बीपीटी कोर्स के अंतर्गत सिखाया जाता है जो कि एक 4 साल का कोर्स है जिसमें 3,00,000 से 5,00,000 रूपये तक का खर्चा आ जाता है इस कोर्स के बाद किसी भी हॉस्पिटल में आप प्रैक्टिस कर सकते हैं या अपना खुद का फिजियोथेरेपी सेंटर खोल सकते हैं और महीने के हजारों रुपए तक आप कमा सकते हैं.

फार्मेसिस्ट

अगर आप बिज़नेस करना चाह रहे हो तो 12 बायोलोजी के बाद ये करना भी संभव है आप बीफार्मा का कोर्स कर सकते हैं जो कि 4 साल का कोर्स है इसमें लगभग 3,00,000 रूपये तक का खर्चा आ जाता है इस कोर्स के बाद आप दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम कर सकते हैं दवाइयों की मार्केटिंग का काम कर सकते हो यहाँ तक कि अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

डेंटिस्ट

दांतों का डॉक्टर जी हाँ 12th बायोलोजी के बाद पीडीएस का 5 साल का कोर्स करके जो कि 4.5 से 5,00,000 रूपये तक का इसमें खर्चा आता है थोड़ा महंगा जरूर ये कोर्स है लेकिन इसके बाद या तो आप किसी हॉस्पिटल क्लीनिक में डेंटिस्ट के रूप में प्रैक्टिस कर सकते हो या मेडिकल इक्विपमेंट की मार्केटिंग का काम कर सकते हो या अपना खुद का क्लिनिक आप शुरू कर सकते हो और महीने के हजारों रुपए तक कमा सकते हो.

पैथोलॉजिस्ट

खून पेशाब वगैरह की जांच जहाँ पर होती है उसे पैथोलॉजी लैब बोलते हैं और वहाँ पर काम करने वालों को पैथोलॉजिस्ट बोला जाता है जो की 12th बायोलोजी के बाद बीएमएलटी नाम का कोर्स करने के बाद बनते हैं ये 3 साल का कोर्स होता है जिसमें लगभग 2,50,000 रूपये तक का खर्चा आता है और इसके बाद आप अपना खुद का पैथोलॉजी सेंटर खोल सकते हो या किसी दूसरे पैथोलॉजी सेंटर पर काम करके महीने के 18,000 से 20,000 रूपये तक आराम से कमा सकते हो.

बीएससी इन्हें रेडियोग्राफी

इसमें एक्स रे मशीन, सीटी स्कैन, एमआरआई स्कैनर इस तरह की मशीनों को चलाने के बारे में सिखाया जाता है और साथ ही साथ अलग अलग तरह की बीमारियों के बारे में भी बताया जाता है यह भी 3 साल का ही कोर्स होता है जिसके बाद हॉस्पिटल में टेक्नीशियन के रूप में नौकरी आराम से मिल जाती है या आप अपना सेंटर खोल सकते हैं जहाँ पर मरीजों के एक्सरे, एमआरआई, सीटी स्कैन वगैरह है आप कर सकते हो और महीने के हजारों रुपए तक आसानी से कमा सकते हो.

सीएमएस ईडी

अगर आपको गांव का डॉक्टर बनना है तो आपको सीएमएसडी का कोर्स करना पड़ेगा इसे भी 12th बायोलोजी के बाद आप कर सकते हो और ये मात्र डेढ़ साल का कोर्स होता है इसमें 60,000 रूपये तक का खर्च आता है इस कोर्स के बाद आप गांव में प्राथमिक हेल्थ केयर सेंटर खोल सकते हो और महीने के कम से कम 20,000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हो.

अब बात करते हैं कुछ ऐग्रीकल्चर नौकरियों की-

वेटेनरी डॉक्टर

ये पशुओं के डॉक्टर होते हैं जिनकी बड़े बड़े शहरों में आज कल काफी ज्यादा डिमांड है तो भी शहरों में कुत्ते बिल्ली लोग ज्यादा मानने लगे हैं तो ऐसे में बीएससी इन वेटेनरी करके आप पशुओं के डॉक्टर बन सकते हैं ये 5 साल का कोर्स होता है जिसमें 6,00,000 रूपये तक का खर्चा आ जाता है इस कोर्स के बाद आप पशुओं में किसी पशुओं के डॉक्टर के यहाँ पर प्रैक्टिस कर सकते हैं और बाद में अपना खुद का क्लिनिक खोलके महीने के हजारों रुपए तक कमा सकते हो.

हॉर्टिकल्चर

12th बायोलोजी के बाद हॉर्टिकल्चर में बीएससी कर सकते हो या फिर बीटेक भी आप इसमें कर सकते हो इसमें 4 साल आपको लग जाते हैं और चार से 5,00,000 रूपये तक का खर्चा इसमें आ जाता है इसके बाद आप हॉर्टिकल्चरिस्ट, लैन्ड मैनेजर, ग्रीन हाउस मैनेजर इस तरह की नौकरियां हम पा सकते हैं.

अब बात कर लेते हैं सरकारी नौकरियों की-

12th बायोलोजी के बाद से आप सरकारी विभाग में भी अच्छा खासा कैरिअर बना सकते हैं आप सरकारी हॉस्पिटल में डिफेंस में सरकारी डॉक्टर सरकारी नर्स तक बन सकते हैं इसके अलावा पुलिस में सब इंस्पेक्टर होमगार्ड के लिए भी आप अप्लाई कर सकते हो रेलवे में ग्रुप सी ग्रुप डी के ढेर सारे पदों के लिए अप्लाई कर सकते हो इसी तरह एसएससी, बैंकिंग में भी बहुत से पद होते हैं जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हो बाकी अगर आइएएस, आइपीएस बनने का आपका शौक है तो 12th बायोलोजी के बाद आपको ग्रेजुएशन करना पड़ेगा जिसके बाद यूपीएससी का एग्जाम देकर आप अपना ये सपना भी पूरा कर सकते हैं इस तरह से ये इतनी सारी नौकरियां हैं कोर्स हैं जिन्हें 12th बायोलोजी के बाद आप कर सकते हो.

आज आपने क्या सीखा?

आज इस आर्टिकल में हमने आपको ट्वेल्थ बायोलोजी से करने के बाद मिलने वाली बेस्ट ऑपर्च्युनिटीज के बारे में पूरी जानकारी दी होंगी उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका इस टॉपिक से रिलेटेड या किसी अन्य टॉपिक से रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment