Khelo India Kirti Yojana: खेलो इंडिया कीर्ति योजना 2024 क्या है?

Khelo India Kirti Yojana: सरकार द्वारा समय समय पर नई नई योजनाएं शुरू की जाती है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया कीर्ति योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत देश के योग्य युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे वे देश के लिए पदक हासिल कर सके देश के खिलाड़ियों को ढूंढकर उन्हें मंच पर प्रदान करने के लिए कीर्ति योजना को शुरू की गई है आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको खेलो इंडिया की कीर्ति योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Khelo India Kirti Yojana
Khelo India Kirti Yojana

खेलो इंडिया कीर्ति योजना 2024 क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा देश के युवाओं के लिए शुरू की गई कीर्ति योजना का पूरा नाम खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन” है इस योजना का उद्घाटन चंडीगढ़ राज्य में किया गया है जहाँ 9 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें प्रशिक्षित करके उनकी क्षमताओं को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजना शुरू की गई है चंडीगढ़ में 200 खिलाड़ियों के साथ ट्रायल किया गया इस योजना के तहत सात प्रकार के खेलों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा कीर्ति योजना के तहत जिला स्तर पर खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया जाएगा पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों में एक खेल के 200 खिलाड़ी रोज़ चुने जाएंगे जिनके फिजिकल मूल्यांकन के लिये अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

दिल्ली फ़्री बिजली योजना क्या है?

कीर्ति योजना के तहत1075 खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की गई है जिनमें चुने हुए खिलाड़ियों को सभी सुविधाओं के साथ प्रशिक्षित किया जाता है जिसके लिए सरकार ने 3000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं इस धनराशि का प्रयोग खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए किया जाएगा जिससे वेदेशके लिए पदक हासिल कर सके और देश का नाम रोशन कर सकें.

DMLT कोर्स क्या है: विस्तार से जाने सम्पूर्ण जानकारी

कीर्ति योजना के तहत चुने हुए खिलाड़ियों का डाटा प्रोफाइल बनाया जाएगा जिसमे उनसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे- लचीलापन,वज, ऊँचाई, शरीर की मजबूती, स्पीड, फुर्ती आदि शामिल होंगी जिससे खिलाड़ियों से संबंधित जानकारी सरकार के पास उपलब्ध रहेगी.

जो भी खिलाड़ी कीर्ति योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और इस योजना के तहत अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं उन्हें माई भारत पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

खेलो इंडिया कीर्ति योजना 2024 डिटेल्स

योजना का नाम खेलो इंडिया कीर्ति योजना
किसने शुरू की केंद्र सरकार ने
उद्देश्य खिलाड़ियों की पहचान करके उन्होंने मेडल जीतने के लिए प्रशिक्षित करना
लाभार्थी देश के युवा खिलाड़ी
आफिशियल वेबसाइट https://mybharat.gov.in/

 

खेलो इंडिया कीर्ति योजना का उद्देश्य

खेलो इंडिया कीर्ति योजना का मुख्य उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें प्रशिक्षित करना है और साथ ही ऐसा मंच प्रदान किया जाएगा जहाँ वे अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और देश के लिए पदक हासिल कर सकेंगे खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाएगा इस योजना के माध्यम से जो युवा खिलाड़ी बनना चाहते हैं उन्हें अवसर प्राप्त होंगे और वे अपने लक्ष्य तक पहुँच सकेंगे जिसके लिए उन्हें सरकार मुफ्त प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी.

अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

खेलो इंडिया कीर्ति योजना में शामिल खेल

  • रेसलिंग
  • वेटलिफ्टिंग
  • वॉलीबॉल
  • हॉकी
  • कबड्डी
  • फुटबॉल
  • आर्चरी
  • बॉक्सिंग
  • एथलेटिक्स
  • भविष्य में 20 अन्य खेल भी जोड़े जाएंगे

कीर्ति योजना में शामिल होने के लिए क्या करे

  • कीर्ति योजना में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार की आयु 9 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • रजिस्ट्रेशन के समय मांगी गई सभी जानकारियां को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • इसके बाद पंजीकृत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें उन्हें योग्य पाने पर आगे भेज दिया जाएगा.
  • इस योजना के तहत चुने गए खिलाड़ियों को खेलो इंडिया सेंटर या नेशनल स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन के साथ जोड़ा जाएगा जहाँ खिलाड़ियों को उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • खिलाड़ी जिस भी खेल में रुचि रखता है उसे उस खेल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके लिए ट्रेनर नियुक्त किए जाएं.

कीर्ति योजना 2024 की विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा देश के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने तथा उन्हें प्रशिक्षण देकर खिलाड़ी बनाने के लिए कीर्ति योजना की शुरुआत की गई है.
  • कीर्ति योजना का पूरा नाम खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन है.
  • इस योजना के तहत 9 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के युवा खिलाड़ियों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत 20 केंद्रों की स्थापना की जाएगी जिनके माध्यम से खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया जाएगा.
  • इस प्रकार की योजना को पहली बार शुरू किया गया है जिसका लक्ष्य विश्व स्तर पर भारत को प्रस्तुत करना है.
  • कीर्ति योजना के तहतदेश के प्रत्येक स्थान से खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया जाएगा.
  • खिलाड़ियों को एकीकृत मंच प्रदान किया जाएगा जिससे विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे.
  • जमीनी स्तर और विशिष्ट स्तर में खिलाड़ियों को विभाजित किया जाएगा.

कीर्ति योजना के तहत पात्रता

  • कीर्ति योजना के तहत आवेदन के लिए उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की आयु 9 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • यदि उम्मीदवार स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहा है और उसकी रुचि खेल में है तो वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है.
  • इस योजना के तहत सभी प्रकार के जाति वर्ग के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र
  • ईमेल आईडी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

कीर्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको माई भारत पोर्टल की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आने के बाद रजिस्टर एस यूथ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई जानकारीयों के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपसे खेल से संबंधित पूछी गई सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • और फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आपकीर्ति योजना के तहत पंजीकरण कर सकेंगे,
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपको इस योजना के तहत खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

Leave a Comment